Latest Music भारत

हनीमून इन शिलांग: राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बन रही फिल्म, पोस्टर लॉन्च

फिल्म की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जो राजा रघुवंशी के निवास स्थान पर आयोजित हुई थी। इस प्रेस मीट में राजा के परिवार के सदस्य और फिल्म के निर्देशक एस.पी. निम्बावत ने मीडिया से बातचीत की।

राजा रघुवंशी हत्याकांड, जो हाल ही में देशभर में चर्चा का विषय बना रहा, अब फिल्मी पर्दे पर उतरने जा रहा है। इस बहुचर्चित केस पर आधारित फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलांग’ रखा गया है, जिसका पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा राजा रघुवंशी के परिवार और मुंबई के निर्देशक एस.पी. निम्बावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की है।

फिल्म का निर्माण सच्ची घटनाओं पर आधारित होगा, जिसमें राजा रघुवंशी की निजी जिंदगी, उनकी शादीशुदा जिंदगी में आई दरार और उनके रहस्यमयी मर्डर की गुत्थी को दर्शाया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री होगी, जो दर्शकों को सस्पेंस, रिश्तों की जटिलता और न्याय की तलाश की ओर ले जाएगी।

राजा रघुवंशी के भाइयों ने अपने निवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को फिल्म की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान फिल्म के निर्देशक एस.पी. निम्बावत ने बताया कि उन्होंने खुद राजा के परिवार से मिलकर घटनाओं की सच्चाई जानी और उसी आधार पर फिल्म की रूपरेखा तैयार की है। निर्देशक का कहना है कि फिल्म को यथासंभव सच्चाई के करीब रखने की कोशिश की जा रही है और इसमें अनुभवी तथा प्रतिभाशाली कलाकारों को कास्ट किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से इंदौर और शिलांग में होगी।

फिल्म के पोस्टर में निर्देशक, निर्माता और कास्टिंग डायरेक्टर के नामों के साथ-साथ इसकी शैली और मूड को भी दर्शाया गया है। फिल्म की थीम एक गहरे सस्पेंस और धोखे की कहानी को सामने लाएगी, जो आम दर्शक के साथ-साथ उन लोगों को भी झकझोर कर रख देगी जो इस केस को नजदीक से फॉलो कर रहे हैं।

अगर हम इस हत्याकांड की बात करें तो मामला तब सामने आया जब राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग हनीमून पर गए थे और उसके बाद दोनों अचानक लापता हो गए थे। कुछ दिनों बाद शिलांग की एक गहरी खाई से राजा का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई। वहीं सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हिरासत में लिया गया। अब तक इस मामले में शिलांग पुलिस कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से तीन को जमानत मिल चुकी है। पुलिस को संदेह है कि सोनम की इस हत्या में भूमिका हो सकती है, लेकिन अभी तक जांच में हत्या के असल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। केस फिलहाल अदालत में विचाराधीन है।

इस फिल्म की घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब न्यायिक प्रक्रिया अभी जारी है। इससे जुड़े कई पक्षों ने इसे लेकर सवाल भी खड़े किए हैं। वहीं राजा रघुवंशी के परिजन इस फिल्म को न्याय की प्रक्रिया को गति देने वाली एक कड़ी मानते हैं। उनका मानना है कि इस फिल्म के माध्यम से सच्चाई लोगों के सामने आएगी और यह समाज को भी एक कड़ा संदेश देगी।

राजा रघुवंशी की हत्या, पत्नी की कथित बेवफाई और एक जटिल साजिश की परतों को खोलती यह कहानी अब फिल्म के रूप में आम जनता के सामने आएगी। देखना होगा कि ‘हनीमून इन शिलांग’ बड़े पर्दे पर कितनी सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ इस हकीकत को दर्शा पाती है।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Music

10 Things I’ve Learnt at Money Freelancer

Grursus mal suada faci lisis Lorem ipsum dolarorit ametion consectetur elit. a Vesti at bulum nec odio aea the dumm
Music

VR Is the Use of Computer Ready Technology Vironment.

Grursus mal suada faci lisis Lorem ipsum dolarorit ametion consectetur elit. a Vesti at bulum nec odio aea the dumm