Education finance Latest बिहार

बिहार सरकार की पहल: आम लोगों से मांगे जाएंगे आइडिया, 100 चयनित स्टार्टअप को मिलेगी 10 लाख तक की फंडिंग

पटना: बिहार सरकार ने स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक नई और महत्वाकांक्षी पहल की शुरुआत की है। उद्योग विभाग अब आम नागरिकों—खासकर युवाओं, महिलाओं, छात्रों और स्वयं सहायता समूहों—से स्टार्टअप आइडिया आमंत्रित करेगा। इसके लिए एक “आइडिया फेस्टिवल पोर्टल” लॉन्च किया गया है।

100 सर्वश्रेष्ठ आइडिया होंगे सम्मानित

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत 10,000 से अधिक आइडिया एकत्र किए जाएंगे। इन आइडिया में से 100 को चयनित कर प्रोत्साहन राशि, ट्रॉफी, और स्टार्टअप बिहार नीति के तहत मदद दी जाएगी। हर चयनित स्टार्टअप को 10 लाख रुपये तक की फंडिंग भी उपलब्ध कराई जाएगी।

“समृद्ध बिहार” की दिशा में कदम

मंत्री मिश्रा ने बताया कि बिहार आइडिया फेस्टिवल सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक विजन है—’समृद्ध बिहार’ की ओर कदम बढ़ाने का। यह पहल राज्य के युवाओं में उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देने और उन्हें नवाचार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

24 जुलाई से जिला स्तर पर अभियान, अगस्त में मेगा इवेंट

इस अभियान की शुरुआत 24 जुलाई से जिला स्तर पर की जाएगी। इसके बाद अगस्त के आखिरी सप्ताह में राजधानी पटना में दो दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन होगा, जिसमें चयनित स्टार्टअप्स को प्रस्तुत करने और निवेशकों से जुड़ने का मौका मिलेगा।

विशेष टीम करेगी आइडिया की जांच

जितने भी आइडिया पोर्टल के माध्यम से आएंगे, उन्हें एक विशेष मूल्यांकन टीम द्वारा परखा जाएगा। चयनित आइडिया को मार्केट एक्सेस और निवेशकों से कनेक्ट कराया जाएगा, जिससे उनके व्यावसायिक रूप से सफल स्टार्टअप में बदलने की संभावना बढ़ेगी।

अब तक 1000 स्टार्टअप को मिला है मौका

उद्योग मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि पिछले एक साल में बिहार सरकार ने 1,000 नए स्टार्टअप्स का चयन किया है। राज्य सरकार अब इस संख्या को और आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

चुनाव बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025

“सीएम बनने की नहीं, बिहार को बदलने की है चाह” — सारण में बोले प्रशांत किशोर

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। इस सियासी हलचल के
क्राइम बिहार

बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव को 6 साल पुराने मारपीट केस में न्यायिक हिरासत

करीब छह साल बाद, फरवरी 2025 में अदालत ने विधायक यादव को दोषी ठहराते हुए तीन महीने की सजा और