Google ला रहा Chrome OS और Android का यूनिफाइड वर्जन, यूजर्स को मिलेगा बेहतर अनुभव

अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि वह Chrome OS को Android प्लेटफॉर्म में विलय (Merge) कर रहा है।
Google अब अपनी दो बड़ी ऑपरेटिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी — Chrome OS और Android — को एकीकृत (Merge) करने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वह Chrome OS को अब एक स्टैंडअलोन सिस्टम के रूप में नहीं रखेगी, बल्कि इसे Android में मर्ज करने की प्रक्रिया में है।
क्या होगा फायदा?
इस बदलाव से यूजर्स को स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप्स पर एक एकीकृत, स्मूथ और अधिक पावरफुल प्लेटफॉर्म मिलेगा। Android अब डेस्कटॉप के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जा रहा है, जिससे मल्टी-विंडो सपोर्ट, Linux ऐप्स, ब्राउजर एक्सटेंशन जैसे फीचर्स मिल सकेंगे।
टेक्नोलॉजी क्या कहती है?
Google के Android Ecosystem के प्रेसिडेंट समीर समत ने बताया कि Chrome OS अब Android-बेस्ड बनेगा, और इसमें पहले से ही Linux kernel और Android कंपोनेंट्स साझा किए जा रहे हैं। नया वर्जन Gemini AI असिस्टेंट को भी और अधिक प्रभावी बनाएगा, जिससे AI फीचर्स लैपटॉप और टैबलेट्स पर आसानी से काम करेंगे।
AI पर गूगल का नजरिया
Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में कहा कि AI वर्कर्स का विकल्प नहीं, बल्कि उनकी क्षमता को बढ़ाने वाला एक accelerator है। उन्होंने बताया कि AI से Google के इंजीनियर्स की प्रोडक्टिविटी में काफी बढ़ोतरी हुई है। जबकि दूसरी कंपनियां AI को कॉस्ट-कटिंग के लिए इस्तेमाल कर रही हैं, Google इसका उपयोग तकनीकी विकास और रचनात्मकता को आगे बढ़ाने में कर रहा है।
क्या आने वाला है?
Google Android के डेस्कटॉप मोड को लेकर भी टेस्टिंग कर रहा है, जिससे स्मार्टफोन जैसा अनुभव अब लैपटॉप और टैबलेट पर भी देखने को मिलेगा। इससे Chrome OS और Android यूजर्स को एक बेहतर और यूनिफाइड इकोसिस्टम मिलेगा, जो स्मार्ट, AI-पावर्ड और मल्टी-डिवाइस फ्रेंडली होगा।