Latest क्राइम बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025

पटना में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर वारदात

वारदात थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पटना – राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठी। अपराधियों ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात थाने से केवल 300 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

चाय पीने के दौरान मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

घटना उस वक्त हुई जब वकील जितेंद्र कुमार चाय पीने एक दुकान पर पहुंचे थे। तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें तत्काल पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटनास्थल पर मची अफरातफरी, अपराधी फरार

फायरिंग की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत सुल्तानगंज थाना को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी, पटना सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी अतुलेश झा मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।

एफएसएल और सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू

एसपी परिचय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे कारणों की जांच की जा रही है।

पटना में बढ़ते मर्डर केस से कानून-व्यवस्था पर सवाल

हाल के हफ्तों में पटना में हत्या की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। वकील जितेंद्र कुमार की हत्या से पहले भी शहर में कई व्यापारियों, कारोबारियों और आम नागरिकों को निशाना बनाया गया है:

पटना में हाल की प्रमुख हत्या घटनाएं

  • 11 जुलाई 2025: रामकृष्ण नगर के जकरियापुर में तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या। उसी दिन पटना के वेटनरी कॉलेज और मुजफ्फरपुर में दो अन्य फायरिंग की घटनाएं।
  • 10 जुलाई 2025: रानी तालाब में बालू कारोबारी रमाकांत यादव को उनके घर के बाहर गोली मार दी गई।
  • 6 जुलाई 2025: डीएवी स्कूल के पास स्कूल संचालक अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या।
  • 4 जुलाई 2025: गांधी मैदान के पास मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या। खुलासा हुआ कि यह हत्या कारोबारी विवाद में सुपारी देकर करवाई गई थी।
  • जून 2025: आलमगंज में मां-बेटी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, एक अन्य घायल।
  • जून 2025: मैनपुरा, पाटलिपुत्र में फायरिंग में एक सुरक्षा गार्ड की मौत, दूसरा घायल।
  • 8 मार्च 2025: बेऊर थाना क्षेत्र में रिशु कुमार की दिनदहाड़े हत्या, लेन-देन और रंजिश वजह बनी।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट की ट्रेनिंग शुरू, चुनावी प्रक्रिया दी गयी जानकारी

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – इस साल के अंत में बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Politics: महागठबंधन में बवाल, कांग्रेस तलाश रही 243 सीटों पर उम्मीदवार, पार्टी ने QR कोड जारी कर मांगी आवेदन, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन ?

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर ली है। एक ओर जहां पार्टी नेताओं