केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, साइबर क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई

चिराग पासवान को केंद्र सरकार द्वारा Z-श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसमें 33 कमांडो तैनात हैं। इस घटना के बाद पार्टी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की मांग की ।
समस्तीपुर/पटना – केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद मेराज (21 वर्ष), निवासी वार्ड-7, भिरहा, थाना रोसड़ा, जिला समस्तीपुर के रूप में हुई है। आरोपी को बेगूसराय जिले के तेघड़ा से गिरफ्तार किया गया।
इंस्टाग्राम पर दी गई थी धमकी
यह धमकी 11 जुलाई को इंस्टाग्राम के एक पोस्ट की कमेंट में दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि चिराग पासवान को 20 जुलाई को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी के सामने आने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना के साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। समस्तीपुर में लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष ने भी मामले को लेकर पुलिस से संपर्क किया।
जांच में खुलासा, आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ
साइबर क्राइम डीएसपी दुर्गेश दीपक के अनुसार, धमकी मिलने के बाद जांच टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की गहन निगरानी शुरू की। इसी दौरान एक यूजर साहिल सफीक का नाम सामने आया, जिसने पूछताछ में बताया कि धमकी देने वाला व्यक्ति मोहम्मद मेराज है और वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
इसके आधार पर पुलिस टीम ने बेगूसराय के तेघड़ा इलाके में छापेमारी कर मेराज को हिरासत में लिया और बाद में गिरफ्तार कर लिया।
मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद मेराज को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में मेराज ने स्वीकार किया कि धमकी उसकी ही इंस्टाग्राम आईडी से दी गई थी। हालांकि, पुलिस मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी उसकी स्थिति की पुष्टि के लिए आगे की चिकित्सकीय जांच करवा रही है।
गंभीरता से ले रही है पुलिस, साइबर सुरक्षा बढ़ाई गई
चिराग पासवान को मिली इस धमकी को केंद्र और राज्य स्तर पर गंभीरता से लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है, और संबंधित अधिकारियों को VIP सुरक्षा के मानकों के तहत तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।