केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज

पटना – लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी इंस्टाग्राम के माध्यम से दी गई, जिसके बाद पटना साइबर क्राइम थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
धमकी इंस्टाग्राम कमेंट के जरिए
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट के अनुसार, एक “टाइगर मेराज इदरीश” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक यूट्यूबर की पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की तस्वीर पर कमेंट करते हुए बम से उड़ाकर हत्या करने की धमकी दी गई। यह न केवल आपराधिक कृत्य है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और दलित नेतृत्व पर हमला भी है।
दर्ज की गई एफआईआर
डॉ. भट्ट ने इस पूरे मामले की शिकायत पटना के साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा:”यह केवल एक व्यक्ति विशेष पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। हमलावर की गिरफ्तारी और कठोर सजा होनी चाहिए।”
पुलिस कर रही जांच
पटना साइबर क्राइम थाने के डीएसपी सह थानाध्यक्ष नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे यह मामला संज्ञान में आया। इंस्टाग्राम पर दी गई धमकी के बाद FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस तकनीकी जांच के जरिए आरोपी का पता लगाने में जुटी है।
समस्तीपुर में भी शिकायत दर्ज
सिर्फ पटना ही नहीं, समस्तीपुर में भी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से इस मामले को लेकर कार्रवाई की गई है।समस्तीपुर जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने स्थानीय साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले युवक का नाम टाइगर मेराज इदरीश है और उसने यूट्यूबर की पोस्ट पर कमेंट में चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी।
गंभीर अपराध, कार्रवाई तय
लोक जनशक्ति पार्टी ने इसे दलित नेतृत्व के खिलाफ घृणित साजिश करार देते हुए मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।पुलिस का कहना है कि साइबर फोरेंसिक जांच और अकाउंट ट्रैकिंग के जरिए आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।