गया में पुलिस वाहन की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को लगाई आग, दो जवान घायल

गया (बिहार) – गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई के दौरान एक युवक की मौत से हंगामा और बवाल मच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शराब रखने के शक में पीछा किया, जिसके दौरान भागते वक्त पेट्रोलिंग वाहन की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
घटना इमामगंज प्रखंड के मेघास्थान गांव की है। शुक्रवार को गांव के ईंट भट्ठे के पास खड़ा युवक देवबली उर्फ बाबू चौधरी पुलिस को देखकर भागने लगा।कोठी थाना पुलिस को उस पर शराब तस्करी का शक था। जैसे ही पुलिस ने पीछा शुरू किया, देवबली अपनी बाइक से असंतुलित होकर गिर पड़ा और पीछे से आ रही पेट्रोलिंग गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
देवबली की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया।ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया,पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और पथराव शुरू कर दिया,दो पुलिसकर्मी घायल हुए. देखते ही देखते पुलिस वाहन में आग लगा दी गई
ग्रामीणों का कहना था कि देवबली के पास से कोई शराब नहीं मिली, इसलिए पुलिस की कार्रवाई अमानवीय और गैरजरूरी थी।
स्थानीय लोगों का आरोप
एक ग्रामीण विनय कुमार ने कहा,“पुलिस बिना किसी सबूत के देवबली का पीछा कर रही थी। गाड़ी की रफ्तार तेज थी और उसके पास से कोई शराब नहीं मिली। यह सरासर पुलिस की लापरवाही है।”
पुलिस का पक्ष और आश्वासन
कोठी थाना प्रभारी संजीत कुमार ने कहा कि पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली थी।“पुलिस की पेट्रोलिंग टीम जब मौके पर पहुंची, तो युवक पुलिस को देख तेजी से बाइक लेकर भागने लगा। पीछा करने के दौरान वह गिर गया और दुर्घटनावश पुलिस वाहन की चपेट में आ गया।”
उन्होंने यह भी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है और घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी,दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी