Latest धर्म बिहार

हज यात्रा 2026: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कहां और कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

 इच्छुक तीर्थयात्री 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली – हज यात्रा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इच्छुक यात्री 7 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in या हज सुविधा ऐप के माध्यम से अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं।

कम अवधि हज विकल्प भी उपलब्ध

दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यपालक अधिकारी अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि इस बार आवेदक शॉर्ट टर्म हज यानी कम अवधि वाले हज का विकल्प भी चुन सकते हैं। इस पैकेज में मदीना मुनव्वरा में ठहराव केवल 2 से 3 दिन का होगा और इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

केवल 7 एम्बार्केशन पॉइंट से यात्रा संभव

इस वर्ष हज यात्रियों को दिल्ली, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, कोचीन और हैदराबाद से यात्रा की सुविधा मिलेगी। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हज यात्रा की अनुमति नहीं होगी। यह प्रतिबंध 7 जुलाई 2025 तक की आयु पर आधारित होगा।

विशेष श्रेणियों के लिए आयु सीमा

  • महिलाएं बिना महरम (पुरुष अभिभावक) के हज पर जाना चाहें तो उनकी न्यूनतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • विशेष श्रेणी (वरिष्ठ नागरिक) के तहत आवेदन करने वाले लोगों की उम्र कम से कम 65 वर्ष होनी चाहिए।

फूड ऑप्शन का मिलेगा विकल्प

हज 2026 में यात्रियों से भोजन के विकल्प को लेकर भी राय ली जाएगी और उसी के अनुसार अंतिम व्यवस्था की जाएगी।

दिल्ली में ऑफलाइन सहायता केंद्र

दिल्ली के निवासियों के लिए हज मंजिल कार्यालय, दिल्ली में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आवेदन भरने में सहायता दी जाएगी। इसके लिए यात्रियों को साथ लाना होगा:

  • वैध पासपोर्ट (जो 31 दिसंबर 2026 तक वैध हो),
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • कैंसिल चेक,
  • आधार कार्ड।

आवेदन से पहले पढ़ें जरूरी दिशा-निर्देश

हाजियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले हज गाइडलाइन और संबंधित घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़ लें। ध्यान दें, जमा किया गया आवेदन केवल मृत्यु या गंभीर बीमारी की स्थिति में ही रद्द किया जा सकता है। अन्य किसी भी कारण से रद्दीकरण की अनुमति नहीं होगी और इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है।

इसलिए केवल वही व्यक्ति आवेदन करें जिनका हज पर जाने का पूर्ण और पक्का इरादा हो और जो आर्थिक रूप से तैयार हों

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

चुनाव बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025

“सीएम बनने की नहीं, बिहार को बदलने की है चाह” — सारण में बोले प्रशांत किशोर

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। इस सियासी हलचल के
क्राइम बिहार

बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव को 6 साल पुराने मारपीट केस में न्यायिक हिरासत

करीब छह साल बाद, फरवरी 2025 में अदालत ने विधायक यादव को दोषी ठहराते हुए तीन महीने की सजा और