मुहर्रम के दौरान लालू यादव के घर पहुंचा ताजिया जुलूस, राबड़ी देवी ने की पूजा; अन्य जगहों पर हादसे

वीडियो में देखा गया कि राबड़ी देवी ने ताजिया की पूजा की, जबकि लालू यादव कुर्सी पर बैठकर श्रद्धा के साथ जुलूस देखते रहे। उनके बच्चों सहित पूरा परिवार इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुआ।
पटना: रविवार को मुहर्रम के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर ताजिये का जुलूस पहुंचा। इस अवसर पर लालू यादव का पूरा परिवार बाहर आया और श्रद्धा के साथ ताजिया देखा। लालू यादव स्वयं कुर्सी पर बैठकर जुलूस को निहारते नजर आए, जबकि राबड़ी देवी ने ताजिये का स्वागत करते हुए पूजा-अर्चना की। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें राबड़ी देवी पूजा करती और लालू यादव श्रद्धाभाव से ताजिये का दृश्य देखते दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि इस अवसर पर राज्य के कुछ इलाकों में अप्रिय घटनाएं भी देखने को मिलीं:
दरभंगा में बड़ा हादसा, 50 लोग झुलसे
दरभंगा के ककोढ़ा क्षेत्र में ताजिया जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से करीब 50 लोग झुलस गए। यह जुलूस तीन गांवों के लोगों द्वारा निकाला गया था, जो अचानक करंट की चपेट में आ गया।
गोपालगंज में दो पक्षों के बीच झड़प, दर्जनों घायल
गोपालगंज जिले के माझागढ़ प्रखंड के छवही तकी गांव में अखाड़ा मिलान के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
औरंगाबाद में फहराया गया विदेशी झंडा
औरंगाबाद जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक विवादित दृश्य सामने आया। नवाडीह रोड पर स्थित भगवान शंकर मंदिर के पास संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का झंडा फहराया गया, जबकि तिरंगा एक ओर किनारे पड़ा रहा। इस घटना के दौरान पुलिस मौनदर्शक बनी रही, जिससे लोगों में असंतोष देखने को मिला।