IND U-19 vs ENG U-19: वैभव सूर्यवंशी का धमाका, 52 गेंदों में रचा इतिहास, बने सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट को एक और उभरता सितारा मिल गया है। महज़ 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्सेस्टर में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में वैभव ने सिर्फ 52 गेंदों पर शतक जड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। यह अंडर-19 वनडे इतिहास का सबसे तेज़ शतक है।
चौकों-छक्कों की बरसात, सिर्फ बाउंड्री से बनाए 82 रन
बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज़ ने अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाए, यानी उन्होंने 82 रन सिर्फ बाउंड्री से बना दिए। उनकी कुल पारी 78 गेंदों में 143 रन की रही, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कामरान गुलाम के नाम था, जिन्होंने 53 गेंदों पर शतक बनाया था।
पहले भी कर चुके हैं धमाके
वैभव सूर्यवंशी इस सीरीज की शुरुआत से ही धमाल मचा रहे हैं।
- पहले वनडे में 19 गेंदों पर 48 रन
- दूसरे में 34 गेंदों पर 45 रन
- तीसरे मैच में 31 गेंदों में 86 रन
चौथे मैच में उन्होंने इस फॉर्म को शतक में बदला और अपनी प्रतिभा को फिर साबित किया।
टेस्ट और IPL में भी बना चुके हैं रिकॉर्ड
यह पहला मौका नहीं है जब वैभव ने रिकॉर्ड तोड़ा हो। पिछले साल चेन्नई में हुए U-19 टेस्ट मैच में उन्होंने 56 गेंदों में शतक जड़कर दूसरा सबसे तेज टेस्ट शतक बनाया था। उनसे पहले यही रिकॉर्ड इंग्लैंड के मोईन अली ने साल 2005 में बनाया था।
वैभव की इस तूफानी बल्लेबाज़ी ने आईपीएल फ्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स का ध्यान खींचा, और टीम ने उन्हें अपनी स्काउट लिस्ट में शामिल कर लिया। इस साल राजस्थान के लिए खेलते हुए वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर में 35 गेंदों पर IPL इतिहास का सबसे तेज शतक भी जड़ दिया, जिससे वह क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक चर्चित नाम बन गए।