Latest बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025

लालू यादव फिर बने RJD अध्यक्ष, राबड़ी-तेजस्वी ने NDA और नीतीश पर साधा निशाना

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सम्मेलन में लालू प्रसाद यादव को 2028 तक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। 

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक में एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव को 2028 तक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। इस मौके पर लालू परिवार की एकजुटता भी दिखी और विरोधियों पर जबरदस्त हमला भी बोला गया। बैठक के दौरान राबड़ी देवी ने पहली बार परिवार में हुए विवादों को लेकर खुलकर बयान दिया, तो वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से लेकर नरेंद्र मोदी तक सभी पर जमकर निशाना साधा

लालू यादव ने कहा- एकजुट रहें, चुनाव नजदीक है

लालू यादव ने अध्यक्ष चुने जाने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,

“पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसे कभी टूटने नहीं दूंगा। चुनाव करीब है, हम सबको एकजुट रहना होगा। तेजस्वी जी-जान से मेहनत कर रहे हैं। हम गरीबों को बताना चाहते हैं कि बीजेपी क्या कर रही है।”

लालू ने यह भी बताया कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर सर्वे कराया जा रहा है और जनता के बीच सक्रिय लोगों को ही मौका मिलेगा।

राबड़ी देवी बोलीं- हर घर में बंटवारा होता है, NDA ने बिहार को कुछ नहीं दिया

राबड़ी देवी ने पहली बार पारिवारिक विवाद पर सार्वजनिक तौर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“हर घर में बंटवारा होता है। हमारे बोलने से क्या फर्क पड़ेगा?”

साथ ही उन्होंने NDA पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि

“हमारी सरकार ने बिहार को फैक्ट्री दी, इन्होंने कुछ नहीं दिया। अगर वाकई विकास हुआ होता तो आज नेताओं को जनता के बीच घूमने की जरूरत नहीं पड़ती।”

तेजस्वी यादव का चुनावी एलान: “अब सिर्फ नाम से टिकट नहीं मिलेगा”

तेजस्वी यादव ने RJD की भविष्य की रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा,

“अब टिकट उसी को मिलेगा जो जनता के बीच जाकर काम करेगा। पार्टी पदाधिकारी होना अब टिकट की गारंटी नहीं है।”

उन्होंने जोर दिया कि इस बार केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, एक सामाजिक क्रांति लाने की जरूरत है।

नीतीश पर तीखा तंज: “2005 से 2025 बहुत हो गया नीतीश जी… अब रिटायर हो जाइए”

नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा,

“आपकी उम्र हो गई है। अब त्यागपत्र देकर आराम करिए।”
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को याद दिलाया जिसमें कहा गया था कि “नीतीश चुनाव तक ही सीएम रहेंगे, आगे समय तय करेगा।”

पीएम मोदी की यात्राओं पर उठाए सवाल

प्रधानमंत्री मोदी की बिहार यात्राओं पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी बोले,

“हर यात्रा में 100 करोड़ खर्च होते हैं, लेकिन न कोई स्पेशल पैकेज मिला, न एम्स, न IIT, न इंडस्ट्री। सिर्फ भाषण और वादे!”

खेमका हत्याकांड पर जताया शोक, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर दुख जताते हुए तेजस्वी ने कहा कि

“उनके बेटे की हत्या भी पहले हुई थी, तब हमने कैंडल मार्च निकाला था। अब फिर हत्या हो गई। ये दिखाता है कि राज्य में अपराध बेलगाम है।”

“माई बहिन मान योजना” से महिलाओं को जोड़ेगी RJD

तेजस्वी यादव ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए “माई बहिन मान योजना” की घोषणा की, जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक मदद दी जाएगी। सभी कार्यकर्ताओं को योजना के फॉर्म भरवाने और प्रचार का निर्देश दिया गया।

राबड़ी देवी ने उठाए IT सेक्टर और पलायन के मुद्दे

राबड़ी देवी ने कहा,

“सबसे ज्यादा पलायन बिहार से क्यों होता है? यहां IT सेक्टर क्यों नहीं है? बेरोजगारी, महंगाई और अपराध चरम पर है।”
उन्होंने NDA पर आरोप लगाया कि उन्होंने सिर्फ बिहार को पीछे धकेला है।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट की ट्रेनिंग शुरू, चुनावी प्रक्रिया दी गयी जानकारी

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – इस साल के अंत में बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Politics: महागठबंधन में बवाल, कांग्रेस तलाश रही 243 सीटों पर उम्मीदवार, पार्टी ने QR कोड जारी कर मांगी आवेदन, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन ?

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर ली है। एक ओर जहां पार्टी नेताओं