पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर अपहरण और जानलेवा हमले का आरोप, केस दर्ज

भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि भोला मंडल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
बिहार के पूर्णिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां राज्य की पूर्व मंत्री और राजद नेता बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर एक व्यक्ति को अगवा कर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगा है। पीड़ित भवानीपुर थाना क्षेत्र के कुशाहा गांव निवासी भोला मंडल है, जिसकी पत्नी पिंकी देवी ने इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश और पहले दर्ज मुकदमे को वजह बताया है।
बाजार जा रहे थे, रास्ते में उठा ले गए
घायल भोला मंडल के मुताबिक, गुरुवार की शाम वह भवानीपुर बाजार जा रहे थे, तभी बलिया मोड़ के पास बजरंगबली स्थान से पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल अपने चार साथियों के साथ आकर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर उठा ले गए।
घर ले जाकर बेरहमी से पीटा, धारदार हथियार से किया वार
भोला मंडल ने आरोप लगाया कि अवधेश मंडल उन्हें अपने भवनदेवी टोला स्थित आवास पर ले गए और वहां बेरहमी से पीटा। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से धारदार ‘छेवनी’ जैसे हथियार से हमला किया गया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई और इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल पहुंचे।
पत्नी ने पुरानी रंजिश को बताया कारण
पीड़ित की पत्नी पिंकी देवी ने कहा कि अवधेश मंडल पहले भी उनके घर पर आकर मारपीट कर चुके हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दी थी। उसी पुराने मुकदमे की रंजिश में यह हमला किया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच में जुटी
भवानीपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि घायल की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है और अवधेश मंडल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।