Bihar Politics: जदयू दफ्तर में मोदी की तस्वीर पर बोले प्रशांत किशोर – नवंबर के बाद जदयू नहीं रहेगा, भाजपा में हो जाएगा विलय

जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने JDU कार्यालय में PM मोदी और नीतीश कुमार की साझा तस्वीरों पर टिप्पणी की
पटना/भोजपुर: बिहार की राजनीति में हलचल तेज है और इस बार जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने बड़ा बयान देते हुए जेडीयू और भाजपा के भविष्य को लेकर जोरदार तंज कसा है। भोजपुर जिले के अगिआंव और चरपोखरी प्रखंड में आयोजित सभाओं में PK ने सीधे तौर पर नीतीश कुमार और लालू यादव पर निशाना साधा और दावा किया कि नवंबर 2025 के बाद न तो नीतीश मुख्यमंत्री रहेंगे और न ही जदयू एक स्वतंत्र पार्टी के रूप में मौजूद रहेगी।
प्रशांत किशोर का बड़ा दावा
प्रशांत किशोर ने कहा, “जदयू कार्यालय पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीर लगने का मतलब साफ है। ये पार्टी अब पूरी तरह भाजपा की गोद में जा चुकी है। चुनाव बाद यह दफ्तर भी भाजपा का हो जाएगा।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि जन सुराज और NDA के बीच सीधी टक्कर होगी और जनता बदलाव की राह देख रही है।
लालू यादव को भी नहीं बख्शा
PK ने सभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, “लालू यादव अपने बेटे को राजा बनाना चाहते हैं जो 9वीं कक्षा भी पास नहीं कर पाया। वहीं बिहार में ऐसे लाखों नौजवान हैं जो B.A., M.A. करने के बावजूद बेरोजगार हैं।” उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब नेताओं से सवाल पूछना शुरू करें, नहीं तो बच्चों के भविष्य की चिंता कोई और नहीं करेगा।
बिहार बदलाव यात्रा के तहत सभाएं
प्रशांत किशोर की ‘बिहार बदलाव यात्रा’ इन दिनों राज्य के विभिन्न जिलों में जारी है। भोजपुर के नारायणपुर और मलौर गांवों में जनसभाएं कर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और राज्य के विकास की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि तीन सालों से वह गांव-गांव घूम रहे हैं और हालात बेहद चिंताजनक हैं – “बच्चों के शरीर पर ढंग के कपड़े नहीं, पैरों में चप्पल तक नहीं है।”
जदयू पर भाजपा का कब्जा तय – PK
PK का मानना है कि जदयू की गिरती लोकप्रियता और संगठनात्मक कमजोरी का फायदा भाजपा जरूर उठाएगी। उन्होंने कहा, “जब कोई पार्टी कमजोर होती है तो गठबंधन में उसका बड़ा साथी उस पर कब्जा कर लेता है। यही जदयू के साथ होने जा रहा है।”