Bihar Election 2025: चुनाव से पहले जेडीयू को मिला नया साथ, बहुजन लोक दल का पार्टी में हुआ विलय

मुस्लिम बहुल पार्टी बहुजन लोकदल ने मंगलवार को औपचारिक रूप से JDU में विलय कर लिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरकीब आलम अंसारी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ JDU की सदस्यता ग्रहण की।
पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा राजनीतिक समर्थन मिला है। मुस्लिम बहुल पार्टी बहुजन लोक दल ने मंगलवार को औपचारिक रूप से जेडीयू में विलय कर लिया। पार्टी अध्यक्ष तरकीब आलम अंसारी ने सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जयंती पर ऐतिहासिक ऐलान
यह राजनीतिक घटनाक्रम स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी और परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की जयंती के मौके पर जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सलीम परवेज ने की, जबकि गुलाम गौस राईन ने संचालन किया।
जेडीयू ने की जोरदार अगवानी
इस मौके पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बहुजन लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरकीब आलम अंसारी समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया और उन्हें जेडीयू की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने “नीतीश कुमार जिंदाबाद” के नारे लगाकर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
चुनावी रणनीति को मिला नया आधार
जेडीयू ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर भी इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा,
“बहुजन लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब तरकीब आलम अंसारी ने अपने अनेक पदाधिकारियों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जद(यू) प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।”
क्यों अहम है यह विलय?
- मुस्लिम वोट बैंक पर मजबूत पकड़ की कोशिश
- चुनावी समीकरण में जेडीयू को मिलेगा सामाजिक विविधता का लाभ
- बहुजन लोक दल जैसे छोटे दलों का साथ मिलने से जमीनी स्तर पर संगठन होगा मजबूत
- महागठबंधन को सीधी चुनौती देने की रणनीति