पटना रैली में हादसे से बचे तेजस्वी यादव, मंच के पास टकराया ड्रोन; झुककर बचाई जान

पटना: राजधानी पटना में रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव की एक रैली के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांधी मैदान में आयोजित “वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ” सम्मेलन को संबोधित कर रहे तेजस्वी यादव के मंच के पास अचानक एक ड्रोन आ गया और पोडियम से टकरा गया। गनीमत रही कि तेजस्वी समय रहते झुक गए और किसी अनहोनी से बच गए।
रैली के दौरान मंच पर मौजूद तेजस्वी यादव अपने भाषण में मशगूल थे, तभी अचानक कवरेज कर रहा एक ड्रोन बेकाबू होकर उनकी ओर बढ़ा और पोडियम से जा टकराया। तेजस्वी ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए झुककर खुद को सुरक्षित किया। इस घटना से कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।
सुरक्षा में चूक की आशंका, जांच शुरू
घटना के बाद रैली को थोड़ी देर के लिए रोका गया। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। अब जांच की जा रही है कि यह ड्रोन किसका था, और कैसे वह नेता प्रतिपक्ष के इतने करीब पहुंच गया। ड्रोन की जांच कर रही एजेंसियों को यह समझने की कोशिश है कि यह तकनीकी गलती थी या किसी साजिश का हिस्सा। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे समय में जब ड्रोन का इस्तेमाल युद्ध और जासूसी के लिए हो रहा है, इस तरह की घटना सुरक्षा में गंभीर चूक मानी जा सकती है।
तेजस्वी यादव का एक्स (Twitter) पर पोस्ट
रैली के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,
“आज़ादी की लड़ाई की अमर गाथा उठा कर देख लीजिए। ढाका से लाहौर, रांची से कराची, उत्तर से दक्षिण – हर कोना इस बात का गवाह है कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई – सभी ने मिलकर स्वतंत्रता संग्राम में कुर्बानियां दी हैं। भगत सिंह और अशफाक उल्ला खान का लहू एक साथ तिरंगे को रंगता है।”
उन्होंने आगे लिखा, “इंसानियत दिल से बनती है और जो दिल जोड़ नहीं सकता, वो देश क्या चलाएगा?”
क्या था कार्यक्रम?
इस रैली का आयोजन “वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ” के नाम से किया गया था, जिसमें तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर निशाना साधा। रैली में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।