पटना में तेजस्वी यादव की छात्र संसद में अफरातफरी: गेट टूटा, कई छात्र घायल

तेजस्वी यादव का यह कार्यक्रम युवाओं को पार्टी के एजेंडे से अवगत कराने के उद्देश्य से रखा गया था। लेकिन जैसे ही वे अपना संबोधन समाप्त कर बाहर निकलने लगे, भीड़ बेकाबू हो गई।
पटना, बिहार – आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा बापू सभागार में आयोजित छात्र संसद उस समय विवादों में आ गई जब वहां भीड़ बेकाबू हो गई और अराजकता का माहौल बन गया। कार्यक्रम में हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, लेकिन आयोजन स्थल पर व्यवस्था चरमराने लगी और धक्का-मुक्की में कई लोग घायल हो गए, जबकि सभागार का कांच का दरवाज़ा भी टूट गया।
बेकाबू भीड़ और टूटता नियंत्रण
कार्यक्रम के अंत में जैसे ही तेजस्वी यादव सभागार से बाहर निकलने लगे, छात्र सेल्फी और मुलाकात के लिए धक्का-मुक्की करने लगे। अचानक मची भगदड़ में कुछ लोग एंट्री गेट से टकरा गए, जिससे गेट का शीशा टूट गया। टकराव के चलते कुछ छात्रों और कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और तेजस्वी यादव भी बाल-बाल बच गए।
चुनावी एजेंडा और युवाओं से वादे
हंगामे के बावजूद तेजस्वी यादव ने मंच से युवाओं को संबोधित किया और राजद के चुनावी वादों को साझा किया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो:
- मिड-डे मील योजना में दूध और दो अंडे शामिल किए जाएंगे,
- सरकारी स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी,
- और राज्य में एक विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
चुनावी गर्मी में तेजस्वी की युवा अपील
बिहार में साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह कार्यक्रम राजद की युवाओं को जोड़ने की रणनीति का हिस्सा था। हालांकि भीड़ प्रबंधन की चूक ने आयोजन को विवाद में ला दिया।