पीएम मोदी आज सीवान में, बिहार को 5736 करोड़ की योजनाएं सौगात

सीवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर बिहार के दौरे पर पहुंचे। सीवान की धरती से उन्होंने राज्य को कुल 5736 करोड़ रुपये की 22 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान पीएम ने पटना-गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, साथ ही हजारों लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त की राशि और मकानों की चाबियां भी सौंपीं।
विकास की नई लहर सीवान से
पीएम मोदी कुशीनगर एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीवान पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री और राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल हुए।
गरीबों के लिए बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान 53,666 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत पहली किश्त की राशि भेजी, जबकि 6684 शहरी गरीबों को पक्के मकान की चाबी भी सौंपी गई।
सीवान से गिनी के लिए रेलवे इंजन रवाना
पीएम मोदी ने मढ़ौरा रेल फैक्ट्री से दक्षिण अफ्रीकी देश गिनी के लिए रेलवे इंजन का पहला खेप रवाना किया।
नए प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अमृत भारत योजना की 11 परियोजनाएं और नमामि गंगे की 4 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया, जिन पर करीब 2997 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा उन्होंने वैशाली-देवरिया रेलखंड का भी उद्घाटन किया।
बिहार को मिला विकास का नया रफ्तार
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी का बिहार आना राज्य के लिए विकास की रफ्तार को नई ऊंचाई देगा। उन्होंने बताया कि 29-30 मई को प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ था, और अब सीवान इस विकास यात्रा की अगली कड़ी बन रहा है।