चुनाव बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025

बिहार चुनाव: चौधरी का वादा – 50 लाख प्रवासियों को रोज़गार

बिहार: गया जिले के गुरुआ में आयोजित शहीद जगदेव प्रसाद सम्मान समारोह के मंच से बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा चुनावी एलान किया। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो राज्य से बाहर काम कर रहे 50 लाख प्रवासी मजदूरों को चिन्हित कर राज्य में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अब गयाजी में अपराधियों का पिंडदान होगा।

रोजगार पर फोकस, प्रवासियों की घर वापसी की योजना
सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार पहले ही 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 34 लाख को रोजगार दे चुकी है। अब अगली सरकार बनने पर 50 लाख नए रोजगार सृजित किए जाएंगे, जिससे प्रवासी मजदूरों को अपने राज्य लौटने का अवसर मिलेगा।

अपराध पर जीरो टॉलरेंस की चेतावनी
डिप्टी सीएम ने मंच से अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई अपराधी गोली चलाएगा, तो पुलिस को गोली से जवाब देने की छूट है। जरूरत पड़ी तो गयाजी की धरती पर अपराधियों का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

आरक्षण और सामाजिक न्याय पर बोले चौधरी
उन्होंने अपने संबोधन में आरक्षण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को भी रेखांकित किया और कहा कि भाजपा ने हमेशा आरक्षण का समर्थन किया है, जबकि कांग्रेस ने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि आज देश में अगर आरक्षण की व्यवस्था सशक्त हुई है, तो उसमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बाबा साहब अंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर और नीतीश कुमार जैसे नेताओं का योगदान है।

राम मंदिर के बाद अब सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर की योजना
चौधरी ने दावा किया कि भगवान श्रीराम को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य मंदिर मिला, अब बारी मां सीता की है। उन्होंने कहा कि बिहार के सीतामढ़ी में एक भव्य सीता मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

गर्व से कहा—भारत चौथे स्थान पर पहुंचा
उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि कभी जो देश अंग्रेजों का गुलाम था, वह आज उन्हें पछाड़कर वैश्विक रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देश अब भारत के सामने झुकते हैं।

गुरुआ को मिला सड़कों के चौड़ीकरण का आश्वासन
अंत में उन्होंने गुरुआ की जनता से वादा किया कि क्षेत्र में सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाएगा। कार्यक्रम में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, भाजपा नेत्री सरिता कुमारी और अन्य कई नेता मौजूद रहे।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट की ट्रेनिंग शुरू, चुनावी प्रक्रिया दी गयी जानकारी

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – इस साल के अंत में बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Politics: महागठबंधन में बवाल, कांग्रेस तलाश रही 243 सीटों पर उम्मीदवार, पार्टी ने QR कोड जारी कर मांगी आवेदन, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन ?

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर ली है। एक ओर जहां पार्टी नेताओं