साल भर के लिए टोल टेंशन खत्म! 3000 रुपये में मिलेगा FASTag वार्षिक पास, नितिन गडकरी ने की घोषणा

इसके तहत 3000 रुपये में एक साल के लिए टोल टैक्स से मुक्ति मिलेगी। यह पास 15 अगस्त 2025 से लागू होगा और निजी वाहन मालिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा
नई दिल्ली: टोल टैक्स भुगतान को लेकर आम लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि अब निजी वाहनों के लिए FASTag आधारित वार्षिक पास की शुरुआत की जाएगी, जिसकी कीमत सिर्फ 3000 रुपये होगी।
गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “15 अगस्त 2025 से 3000 रुपये का FASTag वार्षिक पास लॉन्च किया जा रहा है। यह पास एक साल या 200 यात्राओं (जो भी पहले पूरी हो) तक वैध रहेगा। यह सुविधा सिर्फ गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (जैसे कार, जीप, वैन आदि) के लिए होगी और इससे पूरे देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करना सुगम और सुविधाजनक बन जाएगा।”
कैसे मिलेगा FASTag वार्षिक पास?
नितिन गडकरी ने बताया कि इस वार्षिक पास के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया जा रहा है। जल्द ही इसके लिए राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI व MoRTH की आधिकारिक वेबसाइटों पर एक अलग लिंक उपलब्ध होगा, जहां से कोई भी वाहन मालिक इस पास को सक्रिय या नवीनीकृत कर सकेगा।
किन समस्याओं का समाधान करेगा नया पास?
यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आएगी जो 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजाओं से बार-बार गुजरते हैं। इस वार्षिक पास के जरिए एक ही लेनदेन में टोल भुगतान हो जाएगा, जिससे बार-बार का टोल पेमेंट झंझट खत्म होगा।
क्या फायदे होंगे?
गडकरी ने कहा कि इस नीति से:
- प्रतीक्षा समय में कमी आएगी
- टोल प्लाजाओं पर भीड़ और विवाद में कमी आएगी
- निजी वाहन चालकों के लिए यात्रा अनुभव तेज, सरल और तनावमुक्त हो जाएगा
यह FASTag वार्षिक पास लाखों वाहन चालकों को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा देगा, साथ ही देशभर में डिजिटल टोल सिस्टम को और मजबूत बनाएगा।