बिहार: बांका के विकास में अहम भूमिका निभाएगी अरिस्टो कंपनी – मंत्री जयंत राज

बिहार: बांका जिले के अमरपुर में मंगलवार को विकास की नई दिशा तय करती एक भव्य शाम देखने को मिली, जब बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और अरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू का जोरदार स्वागत किया गया। समारोह में मंत्री जयंत राज ने कहा कि अरिस्टो फार्मा अब सिर्फ एक दवा कंपनी नहीं, बल्कि बिहार के सामाजिक और बुनियादी विकास की एक सशक्त भागीदार बन चुकी है।
CSR के ज़रिए समाज में सक्रिय भागीदारी
मंत्री ने कहा कि अरिस्टो कंपनी अपने CSR फंड का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में कर रही है, जो सराहनीय है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मेडिकल कॉलेज, बाईपास रोड, पावर ग्रिड जैसी परियोजनाओं में अब तेजी आएगी और अरिस्टो फार्मा की भागीदारी से अमरपुर का विकास नई ऊंचाई पर पहुंचेगा।
अरिस्टो फार्मा के एमडी की बड़ी घोषणाएं
कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने इस मौके पर कई जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की, जिनमें शामिल हैं:
- शहरी व ग्रामीण इलाकों के लिए दो आधुनिक एंबुलेंस, जो नि:शुल्क सेवा देंगी।
- प्रत्येक पंचायत में “किंग महेंद्र सिंह” के नाम पर सामुदायिक भवन का निर्माण।
- महिलाओं व बच्चों के लिए सिलाई-कढ़ाई और अन्य प्रशिक्षण नि:शुल्क।
- कैंसर जैसे गंभीर रोगियों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था।
- आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को तकनीकी शिक्षा में आर्थिक मदद।
भोला बाबू ने कहा, मैं जहां जाता हूं, पहले रोडमैप बनाता हूं। छह महीने बाद जब फिर लौटूंगा, तब अमरपुर की तस्वीर बदली हुई होगी।
समारोह में दिखा विकास का संकल्प
कार्यक्रम का आयोजन पारंपरिक अंदाज़ में अर्पिता पैलेस और सम्राट अशोक भवन परिसर में किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्की मिश्रा ने अध्यक्षता की, जबकि संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष विमल सिंह ने किया। कार्यक्रम में कई राजनीतिक, सामाजिक और व्यावसायिक प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें राजीव सिंह कुशवाहा, मनीष झा, गौतम मोदी, बालेश्वर यादव आदि प्रमुख थे।
मंत्री जयंत राज ने इस अवसर पर कहा, अरिस्टो फार्मा बिहार की पहली ऐसी कंपनी है जो CSR को सामाजिक परिवर्तन का ज़रिया बना रही है। अब बांका जिला भी इस बदलाव का साक्षी बनेगा।
सुरक्षा और व्यवस्था की कमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन बिहारी और अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज झा ने संभाली, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।