BJP विधायक की पत्नी ऐश्वर्या बनीं ‘मिसेज बिहार 2025’, पहली ही कोशिश में जीता खिताब, सोशल मीडिया पर छाईं

बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी ऐश्वर्या ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
बिहार की राजनीति से जुड़े परिवार की बहू ऐश्वर्या प्रशांत ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान दर्ज किया है। बीजेपी विधायक के बेटे की पत्नी ऐश्वर्या ने ‘मिसेज बिहार 2025’ का खिताब जीतकर ना सिर्फ अपने परिवार को गौरवान्वित किया बल्कि राज्यभर में एक नई पहचान भी बना ली। ये उनकी पहली ब्यूटी कॉन्टेस्ट एंट्री थी और पहली ही कोशिश में उन्होंने यह बड़ा मुकाम हासिल किया।
24 वर्षीय ऐश्वर्या का सफर 18 मई से शुरू हुआ था जब उन्होंने पहले ऑडिशन में हिस्सा लिया। इसके बाद 25 मई को दूसरे राउंड में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और अंत में 16 जून को हुए ग्रैंड फिनाले में ‘मिसेज बिहार 2025’ का ताज अपने नाम किया।
ऐश्वर्या प्रशांत, बिहार के चर्चित पूर्व विधायक सुनील पांडेय की बहू हैं और उनके पति विशाल प्रशांत 2024 में तरारी उपचुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं। राजनीति में विशाल का यह पहला अनुभव था, लेकिन पिता के मार्गदर्शन में वे जीतने में सफल रहे।
ऐश्वर्या न सिर्फ खूबसूरती और आत्मविश्वास की मिसाल हैं, बल्कि एक शिक्षित और प्रोफेशनल महिला भी हैं। पटना में प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और फिर फाइनेंस में मास्टर्स की डिग्री ली। वे एक प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी में भी काम कर चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर भी ऐश्वर्या की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 28 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी स्टाइल और शौक के चर्चे तेजी से वायरल हो रहे हैं। खासकर उन्हें लग्जरी कारों का शौक है, जो उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल से भी झलकता है।