बम की धमकी के बाद IndiGo की कोच्चि-दिल्ली फ्लाइट की नागपुर में आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

घटना की सूचना मिलते ही बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) ने विमान की गहन तलाशी शुरू कर दी। साथ ही, CISF और स्थानीय पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को और सख्त कर दिया है।
नागपुर: कोच्चि से दिल्ली जा रही IndiGo की फ्लाइट 6E 2706 में बम की धमकी के बाद मंगलवार सुबह नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
फ्लाइट ने सुबह 9:20 बजे कोच्चि एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान ही एयरलाइन अधिकारियों को सूचना मिली कि विमान में बम रखा गया है। तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को नागपुर डायवर्ट किया गया। फ्लाइट के लैंड करते ही बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) ने विमान की गहन तलाशी शुरू की। विमान को एक अलग स्थान पर खड़ा कर जांच की जा रही है।
CISF और स्थानीय पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी है और धमकी के स्रोत की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर से हवाई सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी है।
इससे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में भी आई थी तकनीकी गड़बड़ी
एक दिन पहले Air India की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तकनीकी खामी की वजह से रास्ते में ही लौटना पड़ा। सैन फ्रांसिस्को से मुंबई होते हुए कोलकाता जा रही फ्लाइट में इंजन की खराबी के चलते यात्रियों को कोलकाता में उतारा गया। वहीं, दिल्ली जा रही एयर इंडिया की AI-315 उड़ान को तकनीकी खामी के चलते हांगकांग से उड़ान भरने के 90 मिनट बाद ही वापस लौटना पड़ा।