बिहार: आवास सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

बिहार: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (एनआईबी) ने अरवल जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आवास सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनील कुमार सुमन पर प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की दूसरी किस्त जारी करने के एवज में 10,000 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है।
कार्रवाई करपी प्रखंड परिसर में हुई। शिकायत बालागढ़ गांव निवासी भूषण कुमार ने की थी, जिसमें उन्होंने आरोपी सुमन द्वारा रिश्वत की मांग की बात कही थी। एनआईबी ने शिकायत की पुष्टि की और सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने के सबूत मिले।
मामला दर्ज होने के बाद एनआईबी डीएसपी शिव कुमार साह की अगुवाई में एक टीम ने सुनियोजित ऑपरेशन चलाया। टीम ने आरोपी सहायक को कार्यालय परिसर में ही 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई और उसे विशेष निगरानी न्यायालय, पटना के सामने पेश किया जाएगा। जांच जारी है।