बिहार हाईवे पर हिंसक प्रदर्शन: सफाईकर्मी की मौत के बाद आगजनी

गया: गया जिले के माडनपुर बाईपास पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में गयाजी नगर निगम के वार्ड 46 में कार्यरत सफाई कर्मचारी प्रकाश दास की जान चली गई। वह 18 चक्का हाईवा ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे ट्रक का पिछला पहिया उनके सिर के ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। शव की पहचान होते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को माडनपुर में पूर्व मेयर के घर के पास रोककर उसमें आग लगा दी। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
इस घटना के विरोध में लोगों ने माडनपुर बाईपास सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने स्थिति को संभाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने जलते ट्रक पर काबू पाया।
मृतक प्रकाश दास माडनपुर मोहल्ले में रहते थे और करीब एक महीने पहले ही उनका स्थानांतरण वार्ड 46 में हुआ था।
स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि साकेत कुमार उर्फ भगत ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए नगर आयुक्त से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने फरार ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।