finance

एलिसन बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, बेजोस और जुकरबर्ग को पछाड़ा

ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन ने अमेजन के जेफ बेजोस और मेटा के मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान हासिल कर लिया है। फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलिसन की कुल संपत्ति अब 243 अरब डॉलर हो गई है।

ओरेकल के शेयरों में जबरदस्त उछाल
गुरुवार को ओरेकल के शेयरों में रिकॉर्ड 13% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे एलिसन की नेटवर्थ में एक ही दिन में लगभग 26 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे, जिससे बाजार में स्टॉक की मांग बढ़ी और कई विश्लेषकों ने इसके टारगेट प्राइस भी ऊपर कर दिए।

अन्य दिग्गजों से आगे निकले एलिसन
एलिसन अब 243 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ जुकरबर्ग (239 अरब डॉलर) और जेफ बेजोस (227 अरब डॉलर) से आगे निकल गए हैं। हालांकि ये सभी अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (400 अरब डॉलर) से काफी पीछे हैं।

ओरेकल में है बड़ी हिस्सेदारी
लैरी एलिसन के पास ओरेकल में लगभग 41% हिस्सेदारी है, जो उनकी संपत्ति में बड़ा योगदान करती है। एलिसन 2014 में कंपनी के सीईओ पद से हट चुके हैं, लेकिन अब भी वो चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और बोर्ड सदस्य के रूप में सक्रिय हैं।

इस बड़ी उछाल के साथ एलिसन ने न सिर्फ अपना पुराना रुतबा वापस पाया है, बल्कि ग्लोबल रिच लिस्ट में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर कर दिखाया है।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

finance भारत

8वें वेतन आयोग की मंजूरी, सैलरी-पेंशन में 40-50% तक बढ़ोतरी की उम्मीद

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने आठवें वेतन आयोग (8th
finance

HDFC सीईओ सस्पेंशन की मांग, 25cr गबन आरोप

HDFC बैंक के एमडी और सीईओ शशिधर जगदीशन पर लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट ने 25 करोड़ रुपये के गबन