सीएम नीतीश के नालंदा में गन फैक्ट्री का खुलासा, अवैध हथियार जब्त

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण से जुड़ी एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। जिले के चिकसौरा बाजार में की गई इस छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मौके से एक आरोपी शंकर विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका भाई कृष्णा विश्वकर्मा फरार है।
छापेमारी और गिरफ्तारी
हिलसा डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। शंकर अपने घर में ही देसी पिस्तौल, कट्टा आदि बनाता था। वर्ष 2023 में भी वह इसी आरोप में जेल जा चुका है। वह अपने भाई कृष्णा के साथ मिलकर हथियार बनाकर पटना, जहानाबाद सहित अन्य जिलों में सप्लाई करता था।
क्या-क्या बरामद हुआ
पुलिस ने छापेमारी के दौरान शंकर के घर से चार देसी पिस्तौल की बॉडी, चार अर्धनिर्मित बैरल, एक देसी कट्टा, एक तैयार पिस्तौल, एक कारतूस, एक मिसफायर खोखा, 11 रेती, ट्रिगर गार्ड, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, आरी और अन्य उपकरण बरामद किए।
इस कार्रवाई में हिलसा सर्किल इंस्पेक्टर, चिकसौरा थाना अध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।