बिहार टेंडर घोटाला: करोड़ों के टेंडर मैनेजर रिशु श्री पर ED छापे

पटना: बिहार में करोड़ों के टेंडर घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ठेकेदार रिशु श्री उर्फ रिशु रंजन सिन्हा पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत बड़ी कार्रवाई की है. तीन राज्यों के नौ ठिकानों पर छापेमारी कर एजेंसी ने 11.64 करोड़ रुपए नकद और कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं. रिशु पर आरोप है कि उसने आठ मंत्रालयों में गहरी सेटिंग के जरिये टेंडर मैनेज किए और अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा घोटाला किया.
रिशु की फर्म ने जल संसाधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, भवन निर्माण, शहरी विकास, ग्रामीण कार्य समेत विभिन्न विभागों में ठेके हासिल किए. जांच में सामने आया कि रिशु ने ट्रांसफर-पोस्टिंग जैसे प्रशासनिक मामलों में भी दखल दिया और अंडर सेक्रेटरी विनोद कुमार सिंह के जरिये इसे अंजाम दिया. पटना स्थित उनके आवास और फार्म हाउस समेत 6 स्थानों पर छापेमारी कर ED ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं.
ईडी को शक है कि रिशु और उसके साथियों ने सरकारी तंत्र में गहरी पैठ बनाकर करोड़ों की अवैध कमाई की, जिसे मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए छिपाने की कोशिश की गई. दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों की जांच जारी है और जल्द ही कई अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. रिशु को टेंडर मैनेजमेंट और ट्रांसफर-पोस्टिंग सिंडिकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. इस छापेमारी से बिहार के प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है.