मांझी का चिराग पर तंज: मजबूत चुप रहता है, कमजोर बोलता है
पटना: एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर तनाव बढ़ रहा है. जीतन राम मांझी ने मंगलवार को चिराग पासवान पर बिना नाम लिए करारा हमला बोला, उनके 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के दावे को अनुशासनहीनता बताते हुए.
प्रमुख आरोप:
- कमजोरों की बयानबाजी: मांझी ने कहा – जो मजबूत होता है, वह बोलता नहीं. जो कमजोर है, वही बोलता है. जब समय आएगा, हम बोलेंगे.
- सीट मांग का इशारा: उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी (HAM) को लोकसभा की 2 सीटें और 1 राज्यसभा सीट का वादा था, लेकिन केवल 1 सीट मिली। फिर भी वे अनुशासन में चुप रहे.
- रैली में गैर-मौजूदगी पर निशाना: इमामगंज रैली में चिराग के न आने पर भी सवाल उठाए.
चिराग पासवान (LJP-Ram Vilas) द्वारा 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के बयान के बाद से एनडीए में खींचतान शुरू हुई है. मांझी भी अधिक सीटों की मांग कर चुके हैं, वहीं जेडीयू खुद को गठबंधन की सबसे मजबूत पार्टी बता रही है.
तनाव का कारण:
छोटे दल (LJP-RV, HAM, VIP) गठबंधन में अपनी वार्ता शक्ति बढ़ाने के लिए दबाव की रणनीति अपना रहे हैं. मांझी के इस हमले से एनडीए में बढ़ती दरार का संकेत मिलता है.






