बिहार के 32 जिलों में हीटवेव अलर्ट, दोपहर 12-4 बजे तक सतर्कता

पटना: बिहार इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 32 जिलों में ‘हॉट डे’ और लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तापमान कई जगहों पर 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.
कहां-कहां है सबसे ज्यादा असर
सोमवार को रोहतास के डिहरी में सबसे अधिक तापमान 42.4°C दर्ज किया गया. इसके अलावा गया (40.6°C), पटना (40.3°C), गोपालगंज (41.0°C) और कई अन्य जिलों में भी पारा 40°C से ऊपर रहा. गर्म हवा और उमस से लोग दिन-रात बेहाल हैं.
मानसून की रफ्तार हुई धीमी
बिहार में आमतौर पर 15 जून तक मानसून पहुंच जाता है, लेकिन इस बार मानसून की गति धीमी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब 17 या 18 जून तक ही मानसून राज्य में प्रवेश कर पाएगा. पछुआ हवाओं के चलते वातावरण से नमी कम हो गई है, जिससे गर्मी बढ़ गई है.
किन जिलों में है चेतावनी
इन 32 जिलों में ‘हॉट डे’ और हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है:
सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गया, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर समेत अन्य जिले.
राहत की उम्मीद
हालांकि पूर्वी और पश्चिम चंपारण, शिवहर और किशनगंज जैसे कुछ जिलों में देर रात हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन फिलहाल राज्य को राहत मिलने के आसार कम हैं.