बिहार पुलिस की लापरवाही: बकरीद पर ड्यूटी में चूक, 8 पुलिसकर्मियों को शोकॉज नोटिस

सीतामढ़ी: बकरीद के संवेदनशील मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तैनात आठ पुलिसकर्मी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए. इस गंभीर लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित रंजन ने कड़ी कार्रवाई की शुरुआत करते हुए सभी गैरहाजिर जवानों को शो-कॉज नोटिस (कारण बताओ नोटिस) जारी किया है.
त्योहार के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. एसपी ने सदर एसडीपीओ राम कृष्णा को निरीक्षण के लिए भेजा. निरीक्षण के दौरान ही पता चला कि कई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे. हालांकि कुछ भागकर अपने स्थान पर पहुंचे, लेकिन आठ जवान पूरी तरह गायब रहे.
इस घटना की जांच रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने तत्काल सभी लापरवाह पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर उनसे अनुपस्थिति का संतोषजनक कारण मांगा है. एसपी रंजन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी, जिसमें निलंबन जैसी अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शामिल हो सकती है.
एसपी अमित रंजन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जन सुरक्षा के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खासकर त्योहारी सीजन में. उन्होंने इसे पुलिस बल के लिए एक सबक बताते हुए कहा कि ड्यूटी में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है और उम्मीद जताई कि भविष्य में पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों को अधिक गंभीरता से निभाएंगे.