फ्रेंच ओपन 2025: कार्लोस अल्काराज बने चैंपियन, वर्ल्ड नंबर-1 को हराया

स्पेन के युवा टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने एक बार फिर टेनिस इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया है. उन्होंने फ्रेंच ओपन 2025 के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 यानिक सिनर को हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जो फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे लंबा फाइनल बन गया.
सबसे लंबा और कांटे का मुकाबला
फाइनल मुकाबला पांच घंटे 29 मिनट तक चला। दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में बाज़ी अल्काराज के हाथ लगी. मैच का स्कोर रहा – 4-6, 6-7 (4-7), 6-4, 7-6 (7-3), 7-6 (10-2)। तीन सेटों का फैसला टाईब्रेकर में हुआ.
शुरुआत में पिछड़े, फिर किया जोरदार कमबैक
शुरुआत में यानिक सिनर ने दमदार खेल दिखाते हुए पहले दो सेट जीत लिए थे. पहले सेट में सिनर ने 6-4 से जीत हासिल की और दूसरा सेट टाईब्रेकर में 7-6 (7-4) से जीता. तीसरे सेट से अल्काराज ने शानदार वापसी की और 6-4 से जीत दर्ज कर मुकाबले में बने रहे.
चौथे और पांचवें सेट में चला संघर्ष
चौथे सेट में अल्काराज हार की कगार पर थे लेकिन उन्होंने तीन मैच प्वाइंट बचाकर सेट को टाईब्रेकर में ले गए और 7-6 (7-3) से जीत दर्ज की. फाइनल सेट का नतीजा सुपर टाईब्रेकर में निकला, जहां अल्काराज ने 10-2 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया.
अल्काराज का शानदार रिकॉर्ड
22 वर्षीय अल्काराज का यह पांचवां ग्रैंडस्लैम खिताब है. उन्होंने अब तक दो फ्रेंच ओपन, दो विम्बलडन और एक यूएस ओपन जीते हैं. इस साल क्ले कोर्ट पर उनका रिकॉर्ड 22-1 का हो गया है. साथ ही, उन्होंने 23 साल के सिनर के खिलाफ लगातार पांचवीं और कुल आठवीं जीत दर्ज की.
सिनर का सपना टूटा
फ्रेंच ओपन फाइनल में पहली बार पहुंचे यानिक सिनर का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया, लेकिन उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा.
कार्लोस अल्काराज की यह जीत टेनिस इतिहास में उनके बढ़ते दबदबे और मानसिक मजबूती का प्रतीक बन गई है.