प्रशांत किशोर का वादा: सरकार बनने पर 60+ को ₹2000 मासिक पेंशन

बेगूसराय: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणाएं करते हुए जनता से कई वादे किए हैं. बेगूसराय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 60 साल से अधिक उम्र के सभी पुरुषों और महिलाओं को दिसंबर 2025 से 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी.
उन्होंने मौजूदा सरकार की नीतियों पर हमला करते हुए कहा, नीतीश कुमार पेंशन के नाम पर सिर्फ 400 रुपये दे रहे हैं, जो महंगाई के इस दौर में बेहद कम है। सड़क पर भीख मांगने वाले को भी इससे ज्यादा मिल जाता होगा.
पढ़ाई और पलायन पर भी फोकस
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बच्चों की शिक्षा में सुधार लाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने वादा किया कि गरीब परिवारों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ सकेंगे और उसकी फीस सरकार वहन करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में रोजगार की व्यवस्था ऐसी होगी कि लोगों को 10-12 हजार रुपये के लिए बाहर के राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा.
सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जन सुराज
प्रशांत किशोर ने यह भी ऐलान किया कि जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही है, असली मुद्दा जनता के लिए काम करना है.
विपक्ष पर सीधा हमला
प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान सहित अन्य नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि वे बिहार में शिक्षा, रोजगार और भ्रष्टाचार को लेकर क्या योजना रखते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने NDA और UPA दोनों को देख लिया है, अब बदलाव का वक्त है.
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रशांत किशोर की घोषणाएं राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई हैं.