देवघर में साइबर धोखाधड़ी

देवघर जिले के जसीडीह में साइबर ठगों ने आतंक मचा रखा है. एक सामाजिक ट्रस्ट के खाते से 3.06 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई, वहीं जैप के एक जवान को भी 99 हजार रुपये की चपत लगाई गई है.
ट्रस्ट का खाता फ्रीज होने पर खुला राज
सामाजिक ट्रस्ट के ट्रस्टी को तब धोखाधड़ी का पता चला, जब उनका बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया. 30 अप्रैल से 1 मई के बीच ट्रस्ट के खाते से अवैध रूप से 3.06 लाख रुपये फर्जी अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिए गए. पीड़ित ट्रस्टी ने मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई है और खाते से होल्ड हटाने की मांग की है.
डिजिटल सुरक्षा पर उठे सवाल
देवघर में लगातार बढ़ते साइबर अपराध के मामलों ने राज्य की डिजिटल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दे रही है.
जैप जवान से फर्जी लिंक के जरिए ठगी
उधर, जसीडीह में ही एक जैप जवान से 99 हजार रुपये की ठगी की गई. गिरिडीह निवासी एक व्यक्ति ने जवान को फर्जी मैसेज भेजा जिसमें एक लिंक था. जैसे ही जवान ने लिंक खोलकर इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी डाली, उसके खाते से पैसे गायब हो गए. जवान ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कराया है.