क्राइम

देवघर में साइबर धोखाधड़ी

देवघर जिले के जसीडीह में साइबर ठगों ने आतंक मचा रखा है. एक सामाजिक ट्रस्ट के खाते से 3.06 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई, वहीं जैप के एक जवान को भी 99 हजार रुपये की चपत लगाई गई है.

ट्रस्ट का खाता फ्रीज होने पर खुला राज

सामाजिक ट्रस्ट के ट्रस्टी को तब धोखाधड़ी का पता चला, जब उनका बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया. 30 अप्रैल से 1 मई के बीच ट्रस्ट के खाते से अवैध रूप से 3.06 लाख रुपये फर्जी अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिए गए. पीड़ित ट्रस्टी ने मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई है और खाते से होल्ड हटाने की मांग की है.

डिजिटल सुरक्षा पर उठे सवाल

देवघर में लगातार बढ़ते साइबर अपराध के मामलों ने राज्य की डिजिटल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दे रही है.

जैप जवान से फर्जी लिंक के जरिए ठगी

उधर, जसीडीह में ही एक जैप जवान से 99 हजार रुपये की ठगी की गई. गिरिडीह निवासी एक व्यक्ति ने जवान को फर्जी मैसेज भेजा जिसमें एक लिंक था. जैसे ही जवान ने लिंक खोलकर इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी डाली, उसके खाते से पैसे गायब हो गए. जवान ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कराया है.

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

क्राइम बिहार

बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव को 6 साल पुराने मारपीट केस में न्यायिक हिरासत

करीब छह साल बाद, फरवरी 2025 में अदालत ने विधायक यादव को दोषी ठहराते हुए तीन महीने की सजा और
क्राइम बिहार राज्य

बिहार: बक्सर के अहियापुर गांव में अंधाधुंध फायरिंग, बालू व्यवसायी समेत तीन लोगों की हत्या

अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बालू व्यवसायी समेत तीन लोगों की हत्या कर दी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से