राहुल के चुनाव धांधली बयान को तेजस्वी का समर्थन, EC पर सवाल

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनावी धांधली के आरोपों का समर्थन करते हुए चुनाव आयोग (ईसी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
तेजस्वी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा बिहार में चुनाव फिक्सिंग की आशंका जताना “बिल्कुल सही” है। उन्होंने ईसी की कार्यशैली पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि आयोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार की एक प्रकोष्ठ की तरह काम कर रहा है.
पिछले चुनावों का हवाला देते हुए तेजस्वी ने कहा, दिन के उजाले में उन्होंने (ईसी) काउंटिंग रुकवा दी. रात के अंधेरे में काउंटिंग शुरू की और तीन-तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी. जब ईसी इस तरह काम करेगा तो सवाल उठना स्वाभाविक है.
तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें राहुल ने महाराष्ट्र में मतदाता सूची में हेराफेरी और मतदान प्रतिशत में असामान्य बढ़ोतरी का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसी ‘धांधली के खाके’ को बिहार में लागू किया जा सकता है. तेजस्वी ने इन आशंकाओं से सहमति जताई.
कांग्रेस प्रभारी जयराम रमेश के उस बयान पर कि तेजस्वी मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं, आरजेडी नेता ने कहा, अरे क्यों टेंशन लेते हैं? छोड़िए इन सब बातों को. हम मिलकर नया बिहार बनाएंगे.