यूट्यूबर मनीष कश्यप BJP छोड़ चुनाव लड़ेंगे

बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने रविवार को फेसबुक लाइव के जरिए पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब वे बीजेपी के सक्रिय सदस्य नहीं हैं और भविष्य में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं.
इस्तीफे की वजह
मनीष कश्यप ने कहा कि बीजेपी में रहकर वे अपने ही लोगों के साथ हो रहे भ्रष्टाचार पर आंखें बंद नहीं कर सकते. उन्होंने स्वीकार किया कि बीजेपी में शामिल होना उनकी गलती थी और इसके लिए लोगों से माफी भी मांगी.
आगे की रणनीति
उन्होंने कहा कि वे यह तय करेंगे कि किस पार्टी से या निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ना है. मनीष ने अपने समर्थकों से भी सुझाव मांगे हैं कि वे कहां से चुनाव लड़ें और किस प्लेटफॉर्म से. उनका कहना है कि वे बिहार में पलायन, स्वास्थ्य सेवाओं और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर लड़ना चाहते हैं.
क्या बोले मोदी और पार्टी को लेकर
मनीष कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी को एक सफल प्रधानमंत्री बताया और कहा कि पार्टी छोड़ने के बावजूद वे बिना वजह उनके खिलाफ कोई बयानबाज़ी नहीं करेंगे. लेकिन साथ ही यह भी कहा कि पार्टी में रहते हुए वे जनहित के मुद्दों पर खुलकर आवाज नहीं उठा पा रहे थे.
जनता से अपील
मनीष ने बताया कि वे हाल ही में अपने क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा कर लोगों की राय ले चुके हैं. अब उनका लक्ष्य है कि वे केवल पार्टी के लिए नहीं, बल्कि बिहार के हित में चुनाव लड़ें और लोगों की आवाज़ बनें.