Uncategorized बिहार

बिहार में अफसरों के लिए बन रहा 10 मंजिला ऑफिसर्स इनक्लेव, नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के गर्दनीबाग इलाके में अधिकारियों के लिए निर्माणाधीन 10 मंजिला ‘ऑफिसर्स इनक्लेव’ (अपार्टमेंट परिसर) का स्पॉट निरीक्षण किया. सीएम ने परियोजना का काम तेजी से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि अधिकारियों को बेहतर आवास सुविधा जल्द मिल सके.

सीएम का हाथों-हाथ जायजा:

  • मुख्यमंत्री ने 10 मंजिला इमारत में बने फ्लैटों का विस्तार से जायजा लिया, विशेष तौर पर 9वीं मंजिल के एक फ्लैट का.
  • उन्होंने किचन, स्टोर रूम, ड्राइंग रूम, डायनिंग रूम और बेडरूम सहित सभी हिस्सों का निरीक्षण किया.
  • इसके बाद वे छत पर पहुंचे और पूरे परिसर का अवलोकन किया.

सौर ऊर्जा और हरियाली पर जोर:
निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने दो महत्वपूर्ण सुझाव दिए:

  1. सौर ऊर्जा: छत पर सोलर पैनल लगाने का आदेश दिया, ताकि परिसर की बिजली जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी की जा सकें.
  2. हरा-भरा परिसर: पूरे क्षेत्र को साफ-सुथरा और हरा-भरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फ्लैटों के सामने पार्क बनने से इलाके की सुंदरता और बढ़ जाएगी.

अधिकारियों को निर्देश:
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और इसे शीघ्र पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया. उनका लक्ष्य है कि अधिकारियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह आवासीय परिसर जल्द से जल्द उपलब्ध हो सके. इस परियोजना से प्रदेश के अधिकारियों को बेहतर रिहायशी सुविधा मिलने की उम्मीद है.

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Uncategorized स्पोर्ट्स

LSG vs SRH: मिशेल मार्श और एडेन मार्करम की शानदार बैटिंग, लखनऊ ने हैदराबाद को दिया 206 रनों का लक्ष्य

LSG vs SRH: आईपीएल 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 206
Uncategorized

African Nations Are Struggling To Save Ready Their Wildlife

There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority have suffered alteration in that some injected