गोपालगंज में सनसनीखेज वारदात: नाबालिग बेटी की हत्या के बाद तेजाब डालकर बालू में दबाया, मां-बाप हिरासत में

गोपालगंज : जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला और क्रूर मामला सामने आया है. गंडक नदी के किनारे बालू के ढेर से बरामद एक किशोरी के शव की पहचान 15 वर्षीय आंचल कुमारी के रूप में हुई है. भयावह तथ्य यह है कि हत्या के बाद उसके शव को पहचान छुपाने के लिए तेजाब से नहलाया गया और फिर बालू में दफनाया गया. पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतका के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
शव की बरामदगी और पहचान:
- बीती रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सिहोरवा गांव के पास गंडक नदी के किनारे बालू में एक शव दबा है.
- यादोपुर पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई करके एक किशोरी का शव बरामद किया.
- शव अर्धनग्न अवस्था में था (टॉप और पैंटी पहने), जीभ बाहर निकली हुई थी, और तेजाब डालने व बालू में दबे होने के कारण पहचान मुश्किल थी.
- जांच के बाद शव की पहचान स्थानीय निवासी लालबाबू यादव की 15 वर्षीय बेटी आंचल कुमारी के रूप में की गई.
हत्या की क्रूर विधि:
- प्रारंभिक जांच व चिकित्सकीय साक्ष्यों से पता चला है कि आंचल की गला दबाकर हत्या की गई.
- हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए उसके शव पर तेजाब डाला गया.
- इसके बाद शव को बालू के ढेर में दफना दिया गया.