कैनाल पंप का श्रेय विवाद: बक्सर सांसद और रामगढ़ विधायक आमने-सामने

बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड में बनकर तैयार हुए धड़हर पंप कैनाल को लेकर सियासी घमासान मच गया है. इस सिंचाई परियोजना के शुरू होने से पहले ही बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह और रामगढ़ के भाजपा विधायक अशोक सिंह आमने-सामने आ गए हैं. दोनों नेता इस परियोजना का श्रेय लेने में जुटे हैं.
भाजपा विधायक अशोक सिंह ने दावा किया है कि यह पंप कैनाल उनकी मेहनत का नतीजा है, जिससे आगामी खरीफ सीजन में किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने इसे “विकास तीर्थ” बताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता किसानों की समृद्धि है. वहीं उन्होंने राजद सांसद सुधाकर सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता केवल फोटो खिंचवाने आते हैं, जबकि विकास की असली चिंता उन्हें नहीं होती.
84 क्यूसेक की प्रवाह क्षमता वाली यह परियोजना करीब छह पंचायतों के दर्जनों गांवों के किसानों को लाभ पहुंचाएगी. विधायक अशोक सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में सिंचाई की मांग पिछले पांच दशकों से लंबित थी, जिसे अब पूरा किया गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि अब सिर्फ उद्घाटन होना बाकी है और जल्द ही खेतों तक पानी पहुंचने लगेगा. किसानों में उत्साह का माहौल है क्योंकि अब पटवन की समस्या से उन्हें निजात मिलने की उम्मीद है.
इस परियोजना पर चल रही राजनीतिक रस्साकशी ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि विकास के काम पर श्रेय की राजनीति कितनी जरूरी है, और इससे जनता को क्या वास्तव में लाभ मिल रहा है.