शिवहर में डीजे का कहर, तेज धमक से 15 साल की मासूम का हार्ट अटैक, अस्पताल में मौत

बिहार के शिवहर जिले में डीजे की तेज आवाज एक मासूम बच्ची की जान ले गई. 15 वर्षीय पिंकी कुमारी की मौत कथित रूप से हार्ट अटैक से हो गई, जिसका कारण डीजे की तेज धमक को बताया जा रहा है. यह हादसा शिवहर नगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर वार्ड संख्या 5 में बुधवार की रात हुआ. बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का अस्पताल में हंगामा
मौत के बाद अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलने पर नगर सभापति राजन नंदन सिंह और पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.
डॉक्टरों का दावा – समय पर इलाज शुरू हुआ
सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि बच्ची गंभीर हालत में लाई गई थी, उसके नाक से खून निकल रहा था. डॉक्टरों ने तत्काल ऑक्सीजन और इंजेक्शन देकर इलाज शुरू किया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
चौंकाने वाले तथ्य:
1️⃣ मृतका पहले से हार्ट पेशेंट थी, दिल्ली में इलाज चल रहा था.
2️⃣ परिजनों ने अस्पताल में मेडिकल नेग्लिजेंस का आरोप लगाया.
3️⃣ सिविल सर्जन का बचाव: “नाक से खून आ रहा था, तुरंत इलाज शुरू किया गया”.
4️⃣ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
डीजे बना रहा है दिल के रोगों का कारण
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सीतामढ़ी जिले में डीजे की आवाज से दूल्हे की मौत की घटना सामने आ चुकी है. विशेषज्ञ मानते हैं कि डीजे की तेज आवाज हार्ट पर दबाव डालती है, जिससे हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है.
प्रशासन पर सवाल
सुप्रीम कोर्ट द्वारा डीजे पर रोक के बावजूद कई जगहों पर डीजे बिना रोक-टोक के बजाए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई के बावजूद डीजे संचालकों पर लगाम नहीं लग पा रही, जिससे इस तरह की घटनाएं दोहराई जा रही हैं.