बांका में नदी ने छीनी मासूमों की हँसी: यज्ञ देखने जा रहीं चार बच्चियां डूबीं

बिहार के बांका जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में चार मासूम बच्चियां चांदन नदी में डूब गईं, जिनमें से दो की मौत हो गई. यह हादसा अमरपुर थाना क्षेत्र के शिकनपुर गांव के पास हुआ, जब सभी बच्चियां ज्येष्ठगोरनाथ मंदिर में यज्ञ देखने जा रही थीं.
स्नान के दौरान हुआ हादसा
रास्ते में सभी बच्चियां चांदन नदी में स्नान करने लगीं, तभी अचानक गहराई में चली जाने से डूबने लगीं. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया.
दो बच्चियां बचीं, दो की गई जान
काजल कुमारी (पिता: सुभाष यादव) और अनिशा कुमारी (पिता: पांडव यादव) को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उन्हें अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लेकिन राखी कुमारी और निशा कुमारी को जब तक बाहर निकाला गया, तब तक उनकी जान जा चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गांव में पसरा मातम
इस हृदयविदारक घटना से शिकनपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृत बच्चियों के परिजन बेसुध हैं, और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है.
प्रशासन ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार झा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय युवाओं की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है.
यह हादसा एक बार फिर नदी किनारे बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है.