नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर ठोका मानहानि का केस, बोले – या तो सबूत दो या माफी मांगो

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने टिकट खरीदकर अपनी बेटी शांभवी चौधरी को सांसद बनवाया है।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मामला तब उठा जब प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि अशोक चौधरी ने अपनी बेटी शांभवी चौधरी को सांसद बनाने के लिए टिकट खरीदा था।
अशोक चौधरी ने मंगलवार, 03 जून 2025 को मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने पहले प्रशांत किशोर को कानूनी नोटिस भेजा था, लेकिन जो जवाब मिला वह संतोषजनक नहीं था। उन्होंने कहा, “या तो वह इस बात को प्रमाणित करें कि हमने टिकट खरीदा है या सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। नहीं तो हम सुप्रीम कोर्ट तक इस केस को लेकर जाएंगे।”
चौधरी ने कहा, “हम शुद्ध राजनीति करते हैं, कोई सौदेबाजी नहीं। प्रशांत किशोर राजनीतिक पार्टियों से पैसे लेकर काम करने वाले हैं। उन्हें यह बात हजम नहीं हो रही कि दलित समाज की 25 साल की पढ़ी-लिखी बेटी सांसद बन गई। इसलिए वह अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हम उस समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसकी आवाज लंबे समय तक दबाई गई। अगर कोई बिना प्रमाण के आरोप लगाएगा, तो हम संविधान के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल ज़रूर करेंगे।”
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रशांत किशोर ने एक प्रेस वार्ता में अशोक चौधरी के राजनीतिक चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी बेटी को सांसद बनाने के लिए टिकट खरीदा है। इसी बयान के आधार पर अब चौधरी ने कानूनी कार्रवाई की है।