बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेंगे चिराग पासवान: ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन के साथ बड़ा सियासी दांव

चिराग पासवान पहले भी कह चुके हैं कि पार्टी कार्यकर्ता उन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखना चाहते हैं
पटना:बिहार की सियासत में बड़ा मोड़ आ गया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। यह निर्णय पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसकी पुष्टि पार्टी सांसद अरुण भारती ने भी की है। चिराग पासवान की चुनावी एंट्री से बिहार का सियासी समीकरण नया मोड़ ले सकता है।
चिराग पासवान पहले ही संकेत दे चुके थे कि पार्टी कार्यकर्ता उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा था, “मिशन बिहार मेरा लक्ष्य है। ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ मेरी प्राथमिकता है। कार्यकर्ता चाहते हैं कि मैं सीएम बनूं और मैं उनकी भावना का सम्मान करता हूं।”
चुनाव प्रचार के साथ प्रमुख सीट से लड़ने की तैयारी
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, चिराग न केवल पूरे राज्य में प्रचार करेंगे, बल्कि वे स्वयं किसी प्रमुख सामान्य सीट से उम्मीदवार भी बनेंगे। इससे पहले एलजेपी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी कि कार्यकर्ता चाहते हैं चिराग पासवान अब सिर्फ एक वर्ग नहीं, पूरे बिहार का नेतृत्व करें।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>जब नेता पूरे बिहार का है, तो सीट का दायरा क्यों सीमित हो ?<br><br>कार्यकर्ताओं की यह भी भावना है कि इस बार <a href=”https://twitter.com/iChiragPaswan?ref_src=twsrc%5Etfw”>@iChiragPaswan</a> जी बिहार विधानसभा के चुनाव में किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ें – चिराग पासवान अब सिर्फ़ एक समुदाय की नहीं, पूरे बिहार की उम्मीद हैं।</p>— Arun Bharti (@ArunBhartiLJP) <a href=”https://twitter.com/ArunBhartiLJP/status/1929026273344733569?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 1, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
एनडीए को मिल सकती है नई ताकत
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चिराग की सक्रिय भागीदारी से एनडीए को नई ऊर्जा मिल सकती है। उनकी युवा और तेजतर्रार छवि, तथा विकास-केंद्रित सोच, विशेष रूप से ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की रणनीति, जनता के बीच सकारात्मक असर डाल सकती है।
बीजेपी की प्रॉक्सी नहीं, स्वतंत्र सोच के नेता: चिराग
अपने रिश्तों को लेकर चिराग ने स्पष्ट किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी जरूर हैं, लेकिन बीजेपी की प्रॉक्सी पार्टी नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मैंने कई मौकों पर बीजेपी की नीतियों पर खुलकर राय रखी है—चाहे वह जातीय जनगणना हो या हिंदू-मुस्लिम मुद्दे। गठबंधन में रहते हुए भी मेरी स्वतंत्रता बनी रही है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में उन्हें “युवा बिहारी” कहकर संबोधित किया, जो उनके लिए एक बड़ा सम्मान है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संबंधों पर बोलते हुए चिराग ने कहा, “मैं पीएम मोदी से उतना ही प्रेम करता हूं जितना अपने पिता से करता था। उन्होंने कल मुझसे कहा कि ‘आप एक युवा बिहारी हैं और बिहार की धरती पर आपसे मिलकर अच्छा लगा।’ उनके ये शब्द मेरे लिए सबकुछ हैं।”