बिहार: कैदी की मौत के बाद महनार में बवाल, भीड़ ने ASI को पीटा
आक्रोशित भीड़ द्वारा ASI की पिटाई का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वैशाली (बिहार): बिहार के वैशाली जिले के महनार में शनिवार को उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए, जब जेल में बंद एक कैदी की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने न केवल सड़क जाम की, बल्कि आगजनी भी की। हालात इतने बिगड़े कि सड़क खाली कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया और एक ASI (सहायक उपनिरीक्षक) को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मौत के बाद भड़की हिंसा
मृतक की पहचान अशोक चौधरी के रूप में हुई है, जिन्हें कुछ दिन पहले शराब कारोबार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
अशोक चौधरी की मौत की खबर फैलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अशोक की मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि यह एक “हत्या” है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि उनकी मौत इलाज के दौरान हुई।
पुलिस टीम पर पथराव, सड़कों पर आगजनी
गुस्साए लोगों ने महनार में सड़क को जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जब पुलिस हालात पर काबू पाने पहुंची, तो भीड़ और उग्र हो गई। ASI पर हमला कर उन्हें पीटा गया, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ गई।
भारी पुलिस बल की तैनाती, स्थिति नियंत्रित
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की और स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर सड़क को फिर से चालू कराया। फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है। साथ ही अशोक चौधरी की मौत की जांच कराने का आश्वासन दिया गया है।
यह घटना एक बार फिर बिहार की जेलों और पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, जहां एक बंदी की मौत इतना बड़ा जन आक्रोश पैदा कर देती है कि पुलिस तक सुरक्षित नहीं रहती।






