अमरनाथ यात्रा को लेकर JK में अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग, दिए कई निर्देश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू में हुई हाई-लेवल बैठक, सेना-सुरक्षा एजेंसियों को दिए आदेश – “तीर्थयात्रियों की सुविधा में न हो कोई कोताही”
जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राजभवन में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। गुरुवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू पहुँचे शाह ने बैठक में घुसपैठ रोकने, सीमा सुरक्षा मज़बूत करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष ज़ोर दिया।
बैठक में गृहमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र व जम्मू-कश्मीर प्रशासन अमरनाथ यात्रा-2025 में “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति का पालन करे। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया।
बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, बीएसएफ प्रमुख दलजीत चौधरी, सीआरपीएफ व खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। गृहमंत्री ने यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।