चुनाव बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025

बिहटा एयरपोर्ट: पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, बिहार को मिला आधुनिक हवाई सफर का तोहफा

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में एक साथ दो बड़े प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया। जहां एक ओर उन्होंने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया, वहीं बिहटा एयरपोर्ट का वर्चुअली शिलान्यास कर बिहार की जनता को हवाई यातायात के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी।

बिहटा एयरपोर्ट: हाई-टेक सुविधाओं से लैस होगा नया टर्मिनल

बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण 1453 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और यह पटना एयरपोर्ट की तुलना में आकार और सुविधाओं के लिहाज से बड़ा और उन्नत होगा।

  • टर्मिनल की कुल क्षमता 68000 वर्ग मीटर होगी, जबकि पटना एयरपोर्ट 65000 वर्ग मीटर में फैला है।
  • एक साथ 3000 यात्रियों के ठहरने की सुविधा होगी।
  • 64 चेक-इन काउंटर, 16 सेल्फ चेक-इन कियोस्क, और 6 कन्वेयर बेल्ट लगाए जाएंगे।
  • 6 एयरोब्रिज से यात्री सीधे विमान तक जा सकेंगे।
  • मल्टी लेवल पार्किंग, एलिवेटेड रोड और दो मंजिला टर्मिनल विस्तार की योजना भी शामिल है।
  • एयरपोर्ट परिसर में एक साथ 10 विमानों की पार्किंग की सुविधा होगी।

निर्माण और भूमि अधिग्रहण की स्थिति

एयरपोर्ट के निर्माण के लिए अब तक 126 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है:

  • 108 एकड़ एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी गई है, जिसका उपयोग रनवे और टर्मिनल भवन के लिए होगा।
  • 18 एकड़ भूमि राज्य सरकार के स्टेट हैंगर के लिए रखी गई है।

बिहटा एयरपोर्ट के 2027 तक पूरी तरह तैयार होने की संभावना है। इसके बन जाने से पटना एयरपोर्ट पर भीड़ का दबाव कम होगा और राज्य की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार आएगा।

चुनावी साल में बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर गिफ्ट

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा चुनावी वर्ष में बिहार के लिए बड़ी राजनीतिक और विकासात्मक सौगात के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम के रोड शो को लेकर भी पटना की सड़कों पर भारी उत्साह नजर आया।

बिहटा एयरपोर्ट के शिलान्यास के साथ ही बिहार के हवाई सफर को नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद है, जिससे न सिर्फ राज्य की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यात्रियों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिल सकेंगी।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट की ट्रेनिंग शुरू, चुनावी प्रक्रिया दी गयी जानकारी

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – इस साल के अंत में बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Politics: महागठबंधन में बवाल, कांग्रेस तलाश रही 243 सीटों पर उम्मीदवार, पार्टी ने QR कोड जारी कर मांगी आवेदन, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन ?

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर ली है। एक ओर जहां पार्टी नेताओं