तेज प्रताप-ऐश्वर्या तलाक केस की सुनवाई आज, अनुष्का के भाई का आरोप—”लालू परिवार से जान का खतरा”

पटना फैमिली कोर्ट में दोपहर 2 बजे होने वाली सुनवाई में तेज प्रताप और ऐश्वर्या दोनों की उपस्थिति अनिश्चित है। अदालत पहले दायर तलाक याचिका पर सुनवाई करेगी, जबकि आकाश यादव के विस्फोटक बयान ने मामले को नया मोड़ दिया है।
बिहार की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है, इस बार वजह है तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला। आज इस हाई-प्रोफाइल केस की सुनवाई फैमिली कोर्ट में होनी है।
इसी बीच एक और बड़ा मोड़ तब आया जब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। आकाश का दावा है कि लालू परिवार न केवल उनके परिवार की छवि खराब कर रहा है, बल्कि उन्हें जान से मरवाने की साजिश भी कर सकता है।
लालू परिवार पर गंभीर आरोप
आकाश यादव ने कहा, “अगर हमारे परिवार के खिलाफ ये चरित्र हनन बंद नहीं हुआ, तो मेरे पास ऐसे सबूत हैं जो मैं मीडिया के सामने रख दूंगा।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लालू परिवार ने तेज प्रताप को लेकर जो निर्णय लिए हैं, वह सिर्फ एक दिखावा है।
तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला गया
हाल ही में तेज प्रताप यादव की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें वे अनुष्का यादव के साथ नजर आए। इसके बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया। साथ ही उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया गया। लालू ने यह भी कहा कि जो भी तेज प्रताप के संपर्क में रहेगा, उसे सोच-समझकर रिश्ता रखना चाहिए।
आकाश यादव के आरोप ने मचाई हलचल
आकाश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “लालू परिवार हमारी छवि खराब कर रहा है। हमें जान से मरवाने की धमकी दी जा रही है। अगर ये सब नहीं रुका, तो हमारे पास ऐसे सबूत हैं जिन्हें हम मीडिया के सामने लाएंगे।”
बता दें, यह आरोप ऐसे समय में आया है जब तेज प्रताप यादव की अनुष्का यादव के साथ शादी की कथित तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया और परिवार से भी नाता तोड़ने की घोषणा कर दी। लालू ने सार्वजनिक रूप से कहा कि अब जो भी तेज प्रताप के साथ संबंध रखे, वह सोच-समझकर रखे।
तलाक मामला और घटनाक्रम
- 12 मई 2018: तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी हुई।
- 3 नवंबर 2018: तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी दाखिल की।
- 13 सितंबर 2019: ऐश्वर्या ससुराल छोड़कर बाहर आ गईं।
- 24 मई 2025: तेज प्रताप ने अनुष्का यादव संग रिश्ते की सार्वजनिक घोषणा की।
- 25 मई 2025: लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया।
- 29 मई 2025: आज फैमिली कोर्ट में तेज प्रताप और ऐश्वर्या के तलाक पर सुनवाई होनी है।
सियासी प्रतिक्रियाएं
मामले पर बिहार की राजनीति गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “बिहार की बेटी का अपमान लालू परिवार को भारी पड़ेगा।” वहीं लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने मामले को पारिवारिक बताते हुए कहा कि इसे भीतर ही सुलझाना बेहतर रहेगा।