तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामला: अगली सुनवाई 21 जून को, कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

Tej Pratap-Aishwarya Divorce Case Update: कोर्ट में सुनवाई टली, अब 21 जून को होगी अगली पेशी, दोनों पक्षों को सीनियर वकील के साथ पेश होने का आदेश
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में शुक्रवार को फैमिली कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन यह सुनवाई अब 21 जून 2025 तक टाल दी गई है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सीनियर वकील की अनिवार्य उपस्थिति के साथ अगली पेशी में आने का निर्देश दिया है।
क्यों टली सुनवाई?
सूत्रों के मुताबिक, ऐश्वर्या राय की ओर से मुख्य वकील नीलांचल चटर्जी पेश नहीं हो सके। उनकी गैरहाजिरी में जूनियर वकील ने कोर्ट से दो हफ्ते का समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। वहीं, तेज प्रताप यादव की ओर से सीनियर वकील जगन्नाथ सिंह कोर्ट में मौजूद रहे।
अगली सुनवाई 21 जून को
अब इस मामले में 21 जून 2025 को अगली सुनवाई तय की गई है। कोर्ट ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उस दिन दोनों पक्षों के मुख्य वकील कोर्ट में उपस्थित रहें, ताकि मामले की सुनवाई आगे बढ़ सके।
कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा
चूंकि हाल के दिनों में तेज प्रताप यादव का नाम एक नई महिला, अनुष्का यादव के साथ विवादों में घिरा रहा है, इसलिए शुक्रवार को कोर्ट में किसी तरह की अव्यवस्था या विवाद से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हालांकि, सुनवाई टलने से मामला शांतिपूर्ण तरीके से निपटा।
तलाक मामला लंबे समय से कोर्ट में
गौरतलब है कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच तनाव शुरू हो गया था। नवंबर 2018 में तेज प्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी, और तब से यह मामला कोर्ट में लंबित है।
हाल ही में तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर अपने 12 साल पुराने प्रेम संबंध का ज़िक्र कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है। अब सबकी निगाहें 21 जून को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं।