चिराग पासवान का बड़ा बयान: “तेजस्वी से पारिवारिक रिश्ते हैं, लेकिन राजनीतिक तालमेल संभव नहीं”
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चिराग ने किया स्पष्ट, राजद के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं, वैचारिक मतभेद बताए कारण
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने एक अहम राजनीतिक बयान देते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि वे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के साथ किसी भी सूरत में गठबंधन नहीं करेंगे।
हाल ही में नवादा में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की एक अनौपचारिक मुलाकात के बाद गठबंधन की संभावनाओं को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं। लेकिन बुधवार को चिराग पासवान ने साफ कहा, “तेजस्वी यादव से मेरे पारिवारिक रिश्ते हैं, लेकिन हमारे वैचारिक मतभेद इतने गहरे हैं कि कोई राजनीतिक तालमेल संभव नहीं है। अगर ऐसा होता तो हम 2020 में ही साथ आ जाते। उस समय मैंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था।”
चिराग ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को बेटा होने की उन्हें खुशी है और यह मुलाकात एक शिष्टाचार मुलाकात भर थी। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मेरे भतीजे का जन्म हुआ है। ऐसी पारिवारिक मुलाकातों को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।”
राजनीतिक गठबंधन को लेकर दिए इस बयान ने बिहार की चुनावी राजनीति में साफ संकेत दे दिए हैं कि लोजपा (रामविलास) का झुकाव एनडीए की ओर ही रहेगा और विपक्षी महागठबंधन से दूरी बरकरार रहेगी।
बिहार में कब हैं चुनाव?
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के अंत में होने वाले हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 तक है। ऐसे में अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में मतदान कराए जाने की संभावना है।
इस चुनाव में भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियां एनडीए (NDA) का हिस्सा होंगी, वहीं राजद और कांग्रेस महागठबंधन की अगुआई में चुनावी मैदान में उतरेंगी।






